CBSE की 2018 की वाणिज्य की परीक्षा में मध्यप्रदेश के इंदौर की अवनि जैन ने पूरे प्रदेश के साथ साथ अपने राज्य तथा देश का भी नाम ऊंचा किया है।
अपने परिश्रम और मेघा के बल पर अवनि ने ना सिर्फ अपने प्रदेश का नाम ऊंचा किया बल्कि साथ-साथ उसने आने वाले विद्यार्थियों के लिए एक मिसाल कायम की है।
माता सोनिया जैन और पिता विमल जैन की सुपुत्री अवनी जैन ने अपने कठिन परिश्रम लगन और मेहनत के बल पर CBSE कि वाणिज्य की परीक्षा में 96% के साथ सफलता हासिल की है और भविष्य में CA बनने का सपना शुरु से ही देखा है।
अवनी ने इंग्लिश कोर में 96, इकोनॉमिक्स में 99, बिजनेस स्टडीज में 95 ,एकाउंटेंसी में 95, एंटरप्रेन्योरशिप में 95 अंक हासिल किए हैं।
अवनी ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी माता सोनिया जैन, पिता विमल जैन और दिल्ली पब्लिक स्कूल इंदौर के अपने उन तमाम शिक्षकों को देते हुए उनके प्रति अभार व्यक्त किया।
अवनि की बचपन की शिक्षा-दीक्षा भी इसी स्कूल में हुई । बचपन से अवनि एक बहुत ही होनहार छात्रा रही है , और उसने सामाजिक कार्यो में भी काफी रुचि लिया है जो कि उसके स्कूल में परफॉर्म कराया जाता रहा था ।
अवनी ने बताया वह दूसरों बच्चों को बताना चाहती है की अगर हम तन्मयता से पढ़ाई करें तो लक्ष्य की प्राप्ति अवश्य ही संभव है । परीक्षा के परिणाम घोषित होते ही अवनी था उसके माता पिता के बीच में खुशी की लहर दौड़ गई । अवनि के सफलता पर उसके गुरुजनों ने तथा दोस्तों ने बहुत-बहुत बधाइयां दी और उसके उज्जवल भविष्य की कामना की।
अपने परिश्रम और मेघा के बल पर अवनि ने ना सिर्फ अपने प्रदेश का नाम ऊंचा किया बल्कि साथ-साथ उसने आने वाले विद्यार्थियों के लिए एक मिसाल कायम की है।
माता सोनिया जैन और पिता विमल जैन की सुपुत्री अवनी जैन ने अपने कठिन परिश्रम लगन और मेहनत के बल पर CBSE कि वाणिज्य की परीक्षा में 96% के साथ सफलता हासिल की है और भविष्य में CA बनने का सपना शुरु से ही देखा है।
अवनी ने इंग्लिश कोर में 96, इकोनॉमिक्स में 99, बिजनेस स्टडीज में 95 ,एकाउंटेंसी में 95, एंटरप्रेन्योरशिप में 95 अंक हासिल किए हैं।
अवनी ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी माता सोनिया जैन, पिता विमल जैन और दिल्ली पब्लिक स्कूल इंदौर के अपने उन तमाम शिक्षकों को देते हुए उनके प्रति अभार व्यक्त किया।
अवनि की बचपन की शिक्षा-दीक्षा भी इसी स्कूल में हुई । बचपन से अवनि एक बहुत ही होनहार छात्रा रही है , और उसने सामाजिक कार्यो में भी काफी रुचि लिया है जो कि उसके स्कूल में परफॉर्म कराया जाता रहा था ।
अवनी ने बताया वह दूसरों बच्चों को बताना चाहती है की अगर हम तन्मयता से पढ़ाई करें तो लक्ष्य की प्राप्ति अवश्य ही संभव है । परीक्षा के परिणाम घोषित होते ही अवनी था उसके माता पिता के बीच में खुशी की लहर दौड़ गई । अवनि के सफलता पर उसके गुरुजनों ने तथा दोस्तों ने बहुत-बहुत बधाइयां दी और उसके उज्जवल भविष्य की कामना की।
Comments
Post a Comment