कपिल शर्मा की कॉमेडी के दिवाने तो सब है। उनकी कॉमेडी के वीडियो इंटरनेट पर छाये रहते है। लेकिनर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कॉमेडी किंग के नाम से मशहूर कपिल शर्मा अंग्रेजी बोलने वाले एक शख्स की क्लास लेते हुए नजर आ रहे हैं। #AngrezipantiKoAngootha (अंग्रेजीपंती को अंगूठा) हैशटैग वाले इस वीडियो में उन लोगों को करारा जवाब देने की कोशिश की है जो अंग्रेजी बोलने और जानने के अहंकार में देश की राष्ट्रभाषा हिंदी की बेइज्जती करने से बाज नहीं आते। कपिल शर्मा ने एक वीडियो के जरिए लोगों की इसी सोच को लेकर करारा जवाब दिया है। कपिल ने वीडियो में कहा है -'हुनर की कोई भाषा नहीं होती, उनका कहना है कि 'जब हुनर चमकता है तो अंग्रेजीपंती फीकी पड़ जाती है'। इस वीडियो के जरिए कपिल शर्मा ने हिंदी भाषी लोगों को गर्व से अपनी मातृभाषा बोलने और उसे सम्मान देने के लिए प्रेरित किया है। देखें वीडियो ............. iamskm
Official page of @SHIVAM KUMAR MISHRA@ मुझसे जुडने के लिये इस पेज को VISIT करें।